महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन का दहशत, मुंबई में धारा 144 लागू; रैली, जुलूस पर लगी रोक, राज्य में इस वैरिएंट के कुल 17 मामले

By अनिल शर्मा | Updated: December 11, 2021 11:02 IST2021-12-11T10:48:30+5:302021-12-11T11:02:35+5:30

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए स्वरूप के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।  राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 695 मामले आए।

Omicron in maharashtra gov imposed section 144 in Mumbai rally procession banned total 17 cases | महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन का दहशत, मुंबई में धारा 144 लागू; रैली, जुलूस पर लगी रोक, राज्य में इस वैरिएंट के कुल 17 मामले

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन का दहशत, मुंबई में धारा 144 लागू; रैली, जुलूस पर लगी रोक, राज्य में इस वैरिएंट के कुल 17 मामले

Highlightsबीएमसी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में ओमीक्रोन के पांच मामले हो गए हैंबीएमसी ने कहा कि गुजरात निवासी एक व्यक्ति चार दिसंबर को संक्रमित मिलाओमीइक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है

मुंबईःमहाराष्ट्र में कोविड ​​-19 के नए वैरिएंट ओमीइक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है। राज्य में बड़ी सभाओं को रोकने के लिए 11 और 12 दिसंबर के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरसीपी) की धारा 144 लागू कर दी गई है। व्यक्तियों और वाहनों की रैलियां, मोर्चा, जुलूस आदि पर रोक लगा दी गई है। आदेश का उल्लंघन करने वालों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 के तहत दंडित किया जाएगा। महाराष्ट्र ने शुक्रवार को ओमीक्रॉन के सात नए मामले दर्ज किए, जिनमें तीन साल की बच्ची समेत सात मामलों की पुष्टि की गई। इनमें से तीन मुंबई में, चार पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम से सामने आए।

नए स्वरूप के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए स्वरूप के कुल संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है।  राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कुल 695 मामले आए। ओमीक्रोन के तीन मामले मुंबई में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में ओमीक्रोन के सात नए मामले सामने आए हैं। मुंबई से तीन और पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम क्षेत्र से चार मामले आए।’’

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के तीनों मरीज हाल में क्रमशः तंजानिया, ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका-नैरोबी से आए थे। उनकी उम्र 48, 25 और 37 वर्ष है और सभी पुरुष हैं। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, तंजानिया से लौटा यात्री घनी आबादी वाले धारावी स्लम क्षेत्र का निवासी है। व्यक्ति में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और वह पृथक-वास में है। वहीं, पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) क्षेत्र में ओमीक्रोन के चार मरीज मिले। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये सभी तीन नाइजीरियाई महिलाओं के संपर्क में रहे थे जिनमें पूर्व में ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सात नए मरीजों में से चार ने टीके की सभी खुराक ले ली थी। राज्य में ओमीक्रोन के सात नए मरीजों में चार में किसी तरह के लक्षण नहीं हें जबकि तीन में हल्के लक्षण मिले हैं।

एक दिसंबर से विदेश से अब तक 61,439 यात्री मुंबई आए

विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘एक मरीज ने टीके की एक खुराक ली थी, जबकि एक मरीज को टीका नहीं लगा है। एक और मरीज साढ़े तीन साल की बच्ची है और टीकाकरण के योग्य नहीं है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक दिसंबर से विदेश से अब तक 61,439 यात्री मुंबई, पुणे और नागपुर हवाई अड्डों से राज्य में पहुंचे हैं। इनमें से 9,678 लोग ‘जोखिम वाले’ देशों से आए।

बीएमसी ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई में ओमीक्रोन के पांच मामले हो गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार तंजानिया से आया यात्री धारावी का रहने वाला है। व्यक्ति चार दिसंबर को संक्रमित पाया गया और उसने टीके की कोई खुराक नहीं ली थी। व्यक्ति के संपर्क में आए दो लोगों की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। विज्ञप्ति में बताया गया कि 25 वर्षीय एक व्यक्ति लंदन से आया था और एक दिसंबर को उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उसने टीके की दोनों खुराक ली थी। व्यक्ति में किसी तरह का लक्षण नहीं है।

ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित मिले सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव

बीएमसी ने कहा कि गुजरात निवासी एक व्यक्ति चार दिसंबर को संक्रमित मिला। उसे हवाई अड्डा से अस्पताल भेज दिया गया। व्यक्ति ने दोनों खुराक ले रखी थी और उसमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। इससे पहले दिन में, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि पुणे में कोरोना वायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित मिले सात में से पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आयी है। 

Web Title: Omicron in maharashtra gov imposed section 144 in Mumbai rally procession banned total 17 cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे