लाइव न्यूज़ :

ओमीक्रोन: भारत में रोज आएंगे एक से डेढ़ लाख केस! फरवरी तक तीसरी लहर की आशंका, IIT वैज्ञानिक ने जताई आशंका

By विनीत कुमार | Updated: December 7, 2021 08:32 IST

कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने पूरी दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देआईआईटी- कानपुर के वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल के मुताबिक भारत में फरवरी तक आ सकती है तीसरी लहर।ऐसे में भारत में एक से डेढ़ लाख तक के रोज कोरोना केस सामने आ सकते हैं।यह भी संभावना है कि दूसरी लहर की तरह संभवत: यह ज्यादा खतरनाक नहीं होगा।

मुंबई: दुनियाभर में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से बढ़ी चिंता के बीच भारत में भी इसके मामले सामने आने लगे हैं। भारत में अभी तक पांच राज्यों में 23 केस आए हैं। हालांकि आईआईटी- कानपुर के वैज्ञानिक की मानें तो आने वाले समय में ये वेरिएंट देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह भी बन सकता है। 

अगर ऐसा होता है तो भारत में एक दिन में एक से डेढ़ लाख तक के कोरोना संक्रमण के केस मिल सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ओमीक्रोन अन्य पहले के वेरिएंट से ज्यादा संक्रामक है। इसमें एक को संक्रमित करने के बाद तीन और लोगों को तेजी से संक्रमित करने की क्षमता है।

दूसरी लहर की तरह मारक होने की संभावना कम

आईआईटी वैज्ञानिक मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि संभव है कि तीसरी लहर देश में दूसरी लहर की तरह ज्यादा खतरनाक नहीं हो। मनिंद्र अग्रवाल कोविड-19 के वृद्धि के मैथेमेटिकल प्रोजेकेशन पर नजर रखते हैं। इसी साल मई में जब कोरोना की दूसरी लहर भारत में आई थी तो एक दिन में 4 लाख से अधिक केस भी सामने आए थे।

अग्रवाल ने कहा, 'नए वेरिएंट के साथ हमारा वर्तमान पूर्वानुमान यह है कि देश फरवरी तक तीसरी लहर देख सकता है। यह दूसरी लहर की तुलना में हल्का होगा। अब तक हमने देखा है कि ओमीक्रोन की गंभीरता डेल्टा वेरिएंट जैसी नहीं है।'

मरीजों की हालत गंभीर होने के मामले नहीं

विशेषज्ञ ने यह भी कहा कि दक्षिण अफ्रीका, जहां पहली बार इस वायरस का पता चला था, वहां अब तक अस्पताल में भर्ती होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है। अग्रवाल ने कहा, 'ऐसा लगता है कि नया वेरिएंट ज्यादा संक्रामक है लेकिन जैसा डेल्टा वेरिएंट में देखा गया, उतना खतरनाक नहीं है।'

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि रात के कर्फ्यू जैसे हल्के लॉकडाउन और भीड़ पर प्रतिबंध आदि इस संक्रमण को काफी हद तक कम कर सकते हैं। बता दें भारत में अभी महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 10 मामले सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान में 9, कर्नाटक में दो सहित दिल्ली और गुजरात में एक-एक केस हैं।

पिछले महीने WHO ने दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों में पाए गए कोविड-19 वायरस के इस नए वेरिएंट को ओमीक्रोन नाम दिया था। WHO ने ओमीक्रोन वेरिएंट को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' (चिंता पैदा करने वाला) भी बताया था।

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)कोरोना वायरसबी.1.1529कोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे