ओमीक्रोन: तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैनात

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:13 IST2021-11-27T20:13:26+5:302021-11-27T20:13:26+5:30

Omicron: Health Department officials deployed to monitor Tamil Nadu's international airports | ओमीक्रोन: तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैनात

ओमीक्रोन: तमिलनाडु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तैनात

चेन्नई, 27 नवंबर तमिलनाडु ने दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' का पता चलने के मद्देनजर राज्य के सभी चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी तेज कर दी है और स्वास्थ्य विभाग के चार अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी करने के लिये कहा गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने यहां कहा कि ये अधिकारी चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डों पर तैनात रहेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''पांच देशों- दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, इजराइल, बेल्जियम, हांगकांग (चीन) में वायरस के नए स्वरूप के बारे में पता चला है। कई देश वायरस के इस नए स्वरूप से खुद को बचाने के लिए निवारक उपाय कर रहे हैं। हमने भी (राज्य के) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निवारक उपायों को तेज कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Health Department officials deployed to monitor Tamil Nadu's international airports

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे