ओमीक्रोन: गोवा में मर्चेंट नेवी पोत के पांच क्रू सदस्यों को पृथक-वास में रखा गया
By भाषा | Updated: December 6, 2021 20:36 IST2021-12-06T20:36:06+5:302021-12-06T20:36:06+5:30

ओमीक्रोन: गोवा में मर्चेंट नेवी पोत के पांच क्रू सदस्यों को पृथक-वास में रखा गया
पणजी, छह दिसंबर गोवा में मर्चेंट नेवी के एक पोत से पहुंचे, दो रूसी नागरिकों समेत पांच लोगों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद उन्हें पृथक-वास में भेज दिया गया है। इसके साथ ही वायरस के ओमीक्रोन प्रकार का पता लगाने के वास्ते उनके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। राज्य के महामारी विज्ञान विशेषज्ञ उत्कर्ष बेतोडकर ने कहा कि पांचों व्यक्तियों को ओमीक्रोन से संक्रमित संदिग्ध मानकर इलाज किया जा रहा है और महाराष्ट्र के पुणे से जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट बुधवार या बृहस्पतिवार को आने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, “31 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से रवाना होकर पोत 18 नवंबर को गोवा पहुंचा था और उस पर दो रूसी नागरिक सवार थे। नौवहन दल की जांच में पहले कोविड का एक मामला सामने आया, फिर पांच के संक्रमित होने का पता चला।”
उन्होंने कहा कि पांचों को केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार, कंसॉलिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पृथक-वास में रखा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।