ओमीक्रोन का खतरा : विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए 14 लोग संक्रमित मिले

By भाषा | Updated: December 23, 2021 16:21 IST2021-12-23T16:21:08+5:302021-12-23T16:21:08+5:30

Omicron danger: 14 people who came to Indore after traveling abroad were found infected | ओमीक्रोन का खतरा : विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए 14 लोग संक्रमित मिले

ओमीक्रोन का खतरा : विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए 14 लोग संक्रमित मिले

इंदौर (मध्यप्रदेश), 23 दिसंबर कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच पिछले एक महीने के दौरान विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए 14 व्यक्ति संक्रमित पाये गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी.एस. सैत्या ने बृहस्पतिवार को बताया, "हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान करीब 3,300 लोग विदेश यात्रा के बाद भारत के अलग-अलग हवाई अड्डों से होते हुए इंदौर आए हैं। इनमें से लगभग 2,100 यात्रियों की जांच में हमें 14 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।’’

उन्होंने बताया कि इन 14 लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं। सैत्या ने बताया कि एनसीडीसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

सीएमएचओ ने यह भी बताया कि विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए करीब 800 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले थे और उनके बारे में राज्य सरकार को सूचना दे दी गई है, जबकि कोविड-19 की जांच के लिए शेष यात्रियों को खोजकर उनके नमूने लिए जाने का सिलसिला जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron danger: 14 people who came to Indore after traveling abroad were found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे