Omicron case: भारत में ओमीक्रोन के 25 केस, महाराष्ट्र में 10 और राजस्थान में नौ मामले
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 10, 2021 16:50 IST2021-12-10T16:49:47+5:302021-12-10T16:50:49+5:30
Omicron case: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सभी पाए गए मामलों में हल्के लक्षण हैं। कुल प्रकारों में से 0.04% से कम का पता चला है।

देश के 19 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है।
Omicron case: केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में ओमीक्रोन स्वरूप के 25 मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, महाराष्ट्र में 10, कर्नाटक में दो, दिल्ली में एक व्यक्ति में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। ओमीक्रोन के अधिकतर मरीजों में हल्के लक्षण मिले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सभी पाए गए मामलों में हल्के लक्षण हैं। कुल प्रकारों में से 0.04% से कम का पता चला है। डब्ल्यूएचओ ने यह रेखांकित किया है कि टीकाकरण दर में वृद्धि के साथ विश्व स्तर पर लोक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों का अनुपालन कम हो रहा है।
Overall 25 Omicron cases in the country so far. All detected cases have mild symptoms. Less than 0.04% of total variants detected: Lav Agarwal, Joint Secy, Union Health Ministry pic.twitter.com/UJV1NGsVi5
— ANI (@ANI) December 10, 2021
देश में 86.2 प्रतिशत वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, 53.5 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी है। देश के 19 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत के बीच है, तीन राज्यों के आठ जिलों में यह दर 10 प्रतिशत से अधिक है।