अध्यादेश मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने अरविंद केजरीवाल से किया सवाल- जब धारा 370 हटाई गई तो वो कहां थे?

By मनाली रस्तोगी | Published: June 10, 2023 03:31 PM2023-06-10T15:31:20+5:302023-06-10T15:32:32+5:30

नेशनल कांफ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जब धारा 370 हटाई गई तो अरविंद केजरीवाल कहां थे? उन्होंने उस समय सरकार का समर्थन किया था और आज वह दूसरी पार्टियों से समर्थन मांग रहे हैं।

Omar Abdullah asks where was Arvind Kejriwal when Article 370 was scrapped | अध्यादेश मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने अरविंद केजरीवाल से किया सवाल- जब धारा 370 हटाई गई तो वो कहां थे?

अध्यादेश मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने अरविंद केजरीवाल से किया सवाल- जब धारा 370 हटाई गई तो वो कहां थे?

Highlightsउमर अब्दुल्ला ने पूछा कि जब धारा 370 हटाई गई तो अरविंद केजरीवाल कहां थे?अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने उस समय सरकार का समर्थन किया था और आज वह दूसरी पार्टियों से समर्थन मांग रहे हैं।केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ भाजपा विरोधी दलों का समर्थन लेने के लिए उनसे संपर्क रहे हैं।

रजौरी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तक कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। इसी क्रम में हाल ही में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें इस मामले में अपना समर्थन देने का आश्वासन है।

हालांकि, नेशनल कांफ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का अरविंद केजरीवाल को लेकर कुछ और कहना है। उन्होंने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल से इस विषय पर सवाल भी पूछे। उन्होंने कहा, "जब धारा 370 हटाई गई तो अरविंद केजरीवाल कहां थे? उन्होंने उस समय सरकार का समर्थन किया था और आज वह दूसरी पार्टियों से समर्थन मांग रहे हैं।"

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इस अध्यादेश के खिलाफ भाजपा विरोधी दलों का समर्थन लेने के लिए उनसे संपर्क रहे हैं ताकि जब इसे संसद में लाया जाए तो यह गिर जाए।

गौरतलब है कि अभी तक मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के चंद्रशेखर राव, शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता शरद पवार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आप को इस मुद्दे पर अपना समर्थन दिया है। 

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री व द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी इस मामले में केजरीवाल को समर्थन किया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Omar Abdullah asks where was Arvind Kejriwal when Article 370 was scrapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे