किसानों,व्यवयासिक एवं ऋण लेने संबंधी पुराने नियम बदल जाने चाहिए : लक्ष्मीकांत वाजपेई

By भाषा | Updated: December 11, 2021 20:34 IST2021-12-11T20:34:39+5:302021-12-11T20:34:39+5:30

Old rules related to farmers, business and taking loans should be changed: Laxmikant Vajpayee | किसानों,व्यवयासिक एवं ऋण लेने संबंधी पुराने नियम बदल जाने चाहिए : लक्ष्मीकांत वाजपेई

किसानों,व्यवयासिक एवं ऋण लेने संबंधी पुराने नियम बदल जाने चाहिए : लक्ष्मीकांत वाजपेई

मेरठ, 11 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने शनिवार को सहकारी बैंकों से उनके रिण संबंधी नियमों को बदलने का सुझाव दिया है ताकि किसानों, व्यवसायियों सहित अन्य वर्गों को इसका लाभ मिल सके ।

वाजपेई आज यहां जिला सहकारी बैंक मेरठ बागपत की 73 वी सामान्य निकाय बैठक को मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि किसानों और व्यवसायियों के हित में सहकारी में बैंकों को ऋण संबंधी पुराने नियम बदलने चाहिए । भाजपा नेता ने कहा कि इससे सभी वर्गों को फायदा होगा ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सहकारी बैंक के केंद्रीकृत बैंकों से प्रतिस्पर्धा के कारण किसानों के साथ-साथ शहरी व्यापारी भी इससे जुड़ेंगे ।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ संस्थाओं के गलत काम करने के कारण सहकारिता पिछड़ गयी थी जो इस संचालक मंडल के कुशल नेतृत्व में कीर्तिमान की तरफ तेजी से बढ़ी है ।

इस कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Old rules related to farmers, business and taking loans should be changed: Laxmikant Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे