सरकारी कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें अधिकारी : बिहार सरकार

By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:46 IST2021-12-12T18:46:38+5:302021-12-12T18:46:38+5:30

Officials should compulsorily invite elected representatives to government programs: Bihar Government | सरकारी कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें अधिकारी : बिहार सरकार

सरकारी कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करें अधिकारी : बिहार सरकार

पटना, 12 दिसंबर बिहार में ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) ने अभियंताओं और अधिकारियों को राज्य सरकार के कार्यक्रमों में निर्वाचित प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने का नया आदेश जारी किया है। यह आदेश शिलान्यास समारोह और अन्य उद्घाटन कार्यक्रमों के मामले में अनिवार्य रूप से लागू होगा। राज्य सरकार के मुताबिक ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस आशय का एक परिपत्र हाल ही में जारी किया गया था जब भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीतीश मिश्रा ने विधानसभा के पिछले शीतकालीन सत्र में आरोप लगाया था कि इस तरह के कार्यक्रमों में विधायकों को आमंत्रित नहीं किया गया था।

आरडब्ल्यूडी की ओर से जारी परिपत्र के मुताबिक इस आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय स्तर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

राज्य सरकार के कार्यक्रमों और समारोहों के आयोजन के संबंध में यह परिपत्र सात दिसंबर को पंकज कुमार पाल, सचिव, आरडब्ल्यूडी द्वारा जारी किया गया था।

भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने सदन में कहा था कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों, विशेषकर विधायकों को आमंत्रित किए बिना किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials should compulsorily invite elected representatives to government programs: Bihar Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे