उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने हाथ जोड़ घुटने के बल बैठा अधिकारी, फोटो वायरल
By भारती द्विवेदी | Updated: July 28, 2018 14:02 IST2018-07-28T13:59:31+5:302018-07-28T14:02:21+5:30
प्रवीण कुमार फिलहाल गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में सर्किल ऑफिसर हैं और उनके जिम्मे कई पुलिल स्टेशन हैं।

Yogi Adityanath
नई दिल्ली, 28 जुलाई: सोशल मीडिया पर इस वक्त उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एक पुलिस अधिकारी की तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर की वायरल होने की वजह भी है। दरअसल तस्वीर में प्रवीण सिंह नाम का एक पुलिस अधिकारी सीएम योगी के सामने घुटने के बल हाथ जोड़े बैठा है। घुटने के बल सामने बैठे पुलिस वाले को सीएम योगी आशीर्वाद देते हुए उसके माथे पर तिलक लगा रहे हैं।
वहीं दूसरी तस्वीर में पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, सीएम योगी को माला पहना रहे हैं। प्रवीण कुमार फिलहाल गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में सर्किल ऑफिसर हैं और उनके जिम्मे कई पुलिल स्टेशन हैं। सीएम योगी के साथ प्रवीण अपनी फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए प्रवीण ने कैप्शन में 'फिलिंग ब्लिस्ड लिखा है। साथ ये भी लिखा है कि वो गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम से नहीं गोरखनाथ मंदिर के महंत से आशीर्वाद ले रहे हैं।
वैसे किसी पुलिस अधिकारी द्वारा ऐसा पहली बार नहीं किया गया है। इससे ऐसी और भी तस्वीरें विवादों में रही हैं। जहां पुलिस अधिकारी किसी नेता के पैर छू रहे हैं या उनके जूते-चप्पल उठाते दिखे हैं। हाल ही में दिल्ली में एक पुलिस के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था। एसएचओ की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो साध्वी से आशीर्वाद ले रहा था।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।