ओडिशा ने केंद्र से 95:05 के अनुपात में टीके आवंटित करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: June 26, 2021 20:07 IST2021-06-26T20:07:49+5:302021-06-26T20:07:49+5:30

Odisha urges Center to allocate vaccines in the ratio of 95:05 | ओडिशा ने केंद्र से 95:05 के अनुपात में टीके आवंटित करने का आग्रह किया

ओडिशा ने केंद्र से 95:05 के अनुपात में टीके आवंटित करने का आग्रह किया

भुवनेश्वर, 26 जून ओडिशा सरकार ने टीकाकरण नीति में संशोधन की मांग करते हुए केंद्र से राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के बीच 75:25 के अनुपात के बजाय 95:05 के अनुपात में कोविड-19 के टीके आवंटित करने का आग्रह किया है।

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन को लिखे पत्र में कहा कि अगर केंद्र ने अपने दिशानिर्देशों में बदलाव नहीं किया तो टीकाकरण गतिविधियां "गंभीर रूप से प्रभावित" होंगी।

इससे पहले 14 जून को अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य पी के महापात्र ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर इसी तरह की मांग की थी। दास ने पत्र में कहा कि ओडिशा में निजी अस्पतालों द्वारा टीके की खरीद बहुत कम है।

दास ने अपने पत्र में कहा कि देश भर में 21 जून से लागू हुए केंद्र के संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, घरेलू टीका निर्माताओं द्वारा मासिक उत्पादन का 25 प्रतिशत निजी अस्पतालों द्वारा खरीदा जाएगा। हालांकि, अब तक, ओडिशा में केवल सात निजी अस्पताल इन कंपनियों से टीके खरीद पाए हैं।

दास ने हर्षवर्धन से जमीनी हकीकत को ध्यान में रखते हुए ओडिशा को टीकों के आवंटन के अनुपात में संशोधित कर इसे 75:25 के बजाय 95:5 करने का आग्रह किया।

उन्होंने मांग की कि निजी क्षेत्र का हिस्सा राज्य सरकार को सौंपा जाए। दास ने पत्र में उल्लेख किया, "21 जून, 2021 से, हम प्रति दिन तीन लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम हैं और राज्य में 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha urges Center to allocate vaccines in the ratio of 95:05

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे