संबलपुर(ओडिशा), 30 नवंबर ओडिशा के संबलपुर जिले में कथित तौर पर कर्ज चुकाने में असमर्थ 16 साल के एक लड़के ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि किशोर भोजपुर में बीआरजी प्लस-टू कॉलेज का छात्र है और पान की एक दुकान भी चलाता है। उन्होंने बताया कि छात्र ने जमानकीरा कॉलेज के एक सेवानिवृत्त लेक्चरर से 10 हजार रुपये उधार लिए थे, जो उसे ब्याज समेत चुकाना था।
पुलिस ने बताया कि छात्र उधार नहीं चुका पा रहा था, ऐसे में लेक्चरर सोमवार को बीआरजी कॉलेज गए और भरी कक्षा में छात्र को थप्पड़ मारा। उन्होंने बताया कि अपने सहपाठियों के सामने अपमान होने से क्षुब्ध छात्र ने बाजार से कीटनाशक खरीदा और निगल लिया।
कुचिंडा सब डिविजनल अस्पताल में छात्र का उपचार चल रहा है और उसकी हालत नाजुक है। वहीं, कुचिंडा पुलिस थाना प्रभारी शोभकार सेन ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।