ओडिशा: कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया

By भाषा | Updated: February 22, 2021 22:14 IST2021-02-22T22:14:38+5:302021-02-22T22:14:38+5:30

Odisha: Successfully launched short-range surface-to-air missile | ओडिशा: कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया

ओडिशा: कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया

बालासोर (ओडिशा), 22 फरवरी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए स्वदेश में निर्मित और डिजाइन की गई कम दूरी की ‘वर्टिकल लांच’ सतह से हवा में मार करने वाली (वीएल-एसआर एसएएम) मिसाइल का यहां सफलतापूर्वक दो बार प्रक्षेपण किया गया।

मिसाइल का परीक्षण चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से किया गया।

डीआरडीओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यह मिसाइल विभिन्न नजदीकी लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी।

डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने भी वीएल-एसआर एसएएम प्रणाली का सफल परीक्षण करने वाले दल को बधाई दी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बधाई देते हुए ट्वीट किया, “स्वदेश में विकसित कम दूरी की ‘वर्टिकल लांच’ सतह से हवा में मार करने वाली (वीएल-एसआर एसएएम) मिसाइल का ओडिशा के तट पर सफलतापूर्वक प्रक्षेपण करने के लिए डीआरडीओ को बधाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Successfully launched short-range surface-to-air missile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे