ईंधन के दाम बढ़ने के चलते ओडिशा राज्य परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाया
By भाषा | Updated: October 22, 2021 18:48 IST2021-10-22T18:48:35+5:302021-10-22T18:48:35+5:30

ईंधन के दाम बढ़ने के चलते ओडिशा राज्य परिवहन निगम ने बसों का किराया बढ़ाया
भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर ईंधन के दाम बढ़ने के बीच, ओडिशा राज्य परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) की बसों का बढ़ा हुआ किराया शुक्रवार से लागू हो गया। देश में लगातार तीसरे दिन 35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से वृद्धि होने के बाद शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ।
भुवनेश्वर में अब पेट्रोल 108.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल का भाव 104.47 रुपये प्रति लीटर है। निगम ने ट्वीट किया, “ओएसआरटीसी की बसों के किराये में 22 अक्टूबर 2021 से वृद्धि की गई है और यह सभी पांच श्रेणी की बसों पर लागू होगा।”
सामान्य बसों में 92 पैसे प्रति किलोमीटर किराया लगेगा जो कि पहले 85 पैसे प्रति लीटर था। एक्सप्रेस बसों में अब 90 पैसे की बजाय 96 पैसे प्रति किलोमीटर लिया जाएगा। इसी प्रकार डीलक्स बसों और एसी डीलक्स बसों का किराया भी बढ़ाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।