ओडिशा ने कोविड-19 महामारी के दौरान आजीविका सहायता के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किए

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:55 IST2021-12-21T13:55:22+5:302021-12-21T13:55:22+5:30

Odisha releases Rs 350 crore for livelihood support during COVID-19 pandemic | ओडिशा ने कोविड-19 महामारी के दौरान आजीविका सहायता के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किए

ओडिशा ने कोविड-19 महामारी के दौरान आजीविका सहायता के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किए

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर ओडिशा सरकार ने मौजूदा कोविड-19 महामारी के दौरान गरीब लोगों के बीच आजीविका सहायता के रूप में वितरित किए जाने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी 30 जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफएसएस) के तहत आने वाले सभी परिवारों को आजीविका सहायता के रूप में 1,000 रुपये दिए जाएंगे।

खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव एमक्यू हक ने सोमवार को एक पत्र में ओडिशा राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (ओएससीएससी) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक से तुरंत धनराशि जारी करने का अनुरोध किया।

हक ने पत्र में उल्लेख किया है कि लाभार्थियों की संख्या के अनुसार सीसीएसओ/ सीएसओ-सह-जिला प्रबंधकों के बैंक खातों में राशि ऑनलाइन जमा करके 30 जिलों को तुरंत धनराशि जारी करने का अनुरोध किया जाता है। पत्र में कहा गया है कि शुरू होने की तारीख से सात दिन के अंदर वितरण कार्य पूरा किया जाना है।

लाभार्थियों की पहचान के लिए पत्र में कहा गया है कि बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) कार्ड का उपयोग प्राथमिक पहचान-पत्र प्रमाण के रूप में किया जाएगा। हालांकि, बीएसकेवाई कार्ड की अनुपलब्धता के मामले में, मौजूदा एनएफएसए और एसएफएसएस कार्ड को पहचान प्रमाण माना जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha releases Rs 350 crore for livelihood support during COVID-19 pandemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे