ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने निमोनिया प्रतिरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की

By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:30 IST2021-06-30T20:30:06+5:302021-06-30T20:30:06+5:30

Odisha Health Minister launches pneumonia immunization program | ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने निमोनिया प्रतिरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री ने निमोनिया प्रतिरक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की

भुवनेश्वर, 30 जून ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास ने नवजात बच्चों को निमोनिया से सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्यव्यापी न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट वैक्सीन (पीसीवी) कार्यक्रम की शुरुआत की।

प्रत्येक बच्चे को टीके की तीन खुराक की जरूरत होगी। पहली खुराक नवजात को छह सप्ताह में, दूसरी खुराक 14 सप्ताह में और नौ महीने में तीसरी खुराक से बच्चों को निमोनिया से पूर्ण बचाव मिलेगा। यह एक ऐसी बीमारी है जो पांच साल के बच्चों में मौत की बड़ी वजहों में से एक है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ओडिशा ने हमेशा बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को प्राथमिकता दी है ताकि नवजात और पांच साल से कम उम्र के बच्चों के बीमार पड़ने और मृत्यु दर को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने एक ट्वीट में बताया कि इस नए टीके से प्रत्येक साल आठ लाख बच्चों को निमोनिया और मेनिन्जाइटिस से सुरक्षा मिलेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक फरवरी को 2021-22 का केंद्रीय बजट पेश करते हुए न्यूमोकोकल टीके की घोषणा की थी और कहा था कि इसे पूरे भारत में उपलब्ध कराया जाएगा। यह ‘भारत में निर्मित’ टीका है और उस समय ये सिर्फ पांच राज्यों तक ही सीमित था।

सीतारमण ने कहा था, ‘‘ इससे हर साल 55,000 से ज्यादा बच्चों की जान बचाने में मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha Health Minister launches pneumonia immunization program

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे