ओडिशा सरकार ने संबलपुर फैक्टरी में आग की जांच का आदेश दिया

By भाषा | Updated: December 22, 2021 21:59 IST2021-12-22T21:59:27+5:302021-12-22T21:59:27+5:30

Odisha government orders probe into fire at Sambalpur factory | ओडिशा सरकार ने संबलपुर फैक्टरी में आग की जांच का आदेश दिया

ओडिशा सरकार ने संबलपुर फैक्टरी में आग की जांच का आदेश दिया

संबलपुर (ओडिशा), 22 दिसंबर ओडिशा सरकार ने दो दिन पहले संबलपुर जिले में गुटखा उत्पादन इकाई में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना में कम से कम 28 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्रम मंत्री सुशांत सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि एक दल का गठन कर मामले की जांच करें और रिपोर्ट पेश करें। सिंह ने कहा, “आग के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” परधियापाली में सोमवार को एक गुटखा फैक्टरी में आग लग गई थी जिससे 28 लोग झुलस गए थे।

जांच में पता चला कि घटना के समय मजदूर एक बंद चैम्बर में काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि फैक्टरी के मालिक वैभव पांडेय के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government orders probe into fire at Sambalpur factory

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे