ओडिशा सरकार के कार्यालयों में होगा कर्मचारियों की पूरी क्षमता से काम

By भाषा | Updated: August 3, 2021 20:03 IST2021-08-03T20:03:42+5:302021-08-03T20:03:42+5:30

Odisha government offices will work at full capacity of employees | ओडिशा सरकार के कार्यालयों में होगा कर्मचारियों की पूरी क्षमता से काम

ओडिशा सरकार के कार्यालयों में होगा कर्मचारियों की पूरी क्षमता से काम

भुवनेश्वर, तीन अगस्त ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति में सुधार और ज्यादातर कर्मचारियों को टीका लगने के चलते राज्य सरकार के सभी विभाग पूरी क्षमता से काम करेंगे। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

इससे पहले सभी विभागों में कर्मचारियों की आधी क्षमता के साथ काम करने का निर्देश जारी किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में कहा, “ज्यादातर कर्मचारियों को अब टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है, इसलिए उनका नियमित कार्यालय आना अनिवार्य है।”

आदेश में कहा गया कि जो कर्मचारी टीका लगवाने में असमर्थ थे उन्हें कार्यालय आने से छूट दी जा सकती है और ऐसे अनुरोध को मामले के आधार पर संज्ञान में लिया जाएगा। हालांकि, अधिसूचना में कहा गया कि आदेश सोमवार से लागू होगा लेकिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से ट्वीट किया गया कि यह तीन अगस्त से प्रभावी होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha government offices will work at full capacity of employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे