ओडिशा CM नवीन पटनायक का ऐलान, लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33% सीटें देगी BJD

By स्वाति सिंह | Updated: March 10, 2019 13:35 IST2019-03-10T13:35:41+5:302019-03-10T13:35:41+5:30

इससे पहले शनिवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिसवाल की बेटी एवं कांग्रेस नेता सुनीता बिसवाल सत्तारूढ़ बीजद में शामिल हुई।

Odisha CM Naveen Patnaik announced 33 per cent quota for women in allocation of Lok Sabha tickets of BJD | ओडिशा CM नवीन पटनायक का ऐलान, लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33% सीटें देगी BJD

ओडिशा CM नवीन पटनायक का ऐलान, लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33% सीटें देगी BJD

लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजेडी) अध्यक्ष नवीन पटनायक बड़ी घोषणा की है। सीएम पटनायक ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी बीजेडी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी सीटें देगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रपाड़ा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते दौरान पटनायक ने कहा बीजेडी आगामी लोकसभा चुनाव में टिकट आवंटन में महिलाओं को 33% आरक्षण देगी। यानि अब बीजेडी की पूरी सीट में से 33 फीसदी सीटें महिलाओं को दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा 'आज मुझे केंद्रपाड़ा आकर बेहद खुशी हो रही है।' 

इससे पहले शनिवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिसवाल की बेटी एवं कांग्रेस नेता सुनीता बिसवाल सत्तारूढ़ बीजद में शामिल हुई। इससे महज दो दिन पहले ही कांग्रेस ने घोषणा की थी कि पार्टी आगामी चुनावों के लिए 'एक परिवार, एक टिकट' की नीति का सख्ती से पालन करेगी। 


इसपर सीएम पटनायक ने कहा, 'मैं खुश हूं कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिसवाल की बेटी श्रीमती सुनीता बिसवाल अपने समर्थकों के साथ हमारी पार्टी में शामिल हुईं। मैं उन सभी का पार्टी में स्वागत करता हूं। मुझे यकीन है कि वे बीजद को और मजबूत बनाएंगे।'

सुनीता ने कहा, 'मैं महिलाओं, किसानों एवं युवाओं के लिए नवीन पटनायक के कल्याणकारी कार्यक्रमों से प्रभावित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं सुंदरगढ़ के लोगों के लिए कुछ कर पाऊंगी।' उन्होंने कहा कि वह बिना किसी शर्त के बीजद में शामिल हुई हैं और टिकट को लेकर पार्टी प्रमुख का जो कुछ भी फैसला होगा उसे स्वीकार करेंगी। बेटी के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमानंद बिसवाल ने कहा, “मेरी बेटी अपने फैसले लेने के लिहाज से काफी बड़ी हो चुकी हैं। मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। मैं कांग्रेस में ही बना रहूंगा।” 

Web Title: Odisha CM Naveen Patnaik announced 33 per cent quota for women in allocation of Lok Sabha tickets of BJD