भुवनेश्वर, 13 दिसंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मिस यूनिवर्स -2021 का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज संधू को सोमवार को बधाई दी।
संधू ने विभिन्न देशों की 79 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया है।
पटनायक ने ट्वीट किया, ''मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के लिये हरनाज संधू को बधाई। भारत के गौरव का क्षण। उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।''
किसी भारतीय ने 21 साल बाद यह खिताब जीता है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता जबकि 1994 में सुष्मिता सेन ने यह खिताब जीता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।