ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किसान कानून निरस्त करने के फैसले पर कहा : यह किसानों के हित में

By भाषा | Updated: November 19, 2021 13:49 IST2021-11-19T13:49:19+5:302021-11-19T13:49:19+5:30

Odisha Chief Minister said on the decision to repeal the Farmers Act: It is in the interest of farmers | ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किसान कानून निरस्त करने के फैसले पर कहा : यह किसानों के हित में

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किसान कानून निरस्त करने के फैसले पर कहा : यह किसानों के हित में

भुवनेश्वर, 19 नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का शुक्रवार को स्वागत किया।

पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) किसानों का समर्थन जारी रखेगी।

उन्होंने ट्वीट किया, “देश और उसके किसानों के हित में सभी तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत है। आपके खेत और परिवार लंबे समय से आपका इंतजार कर रहे हैं और वो आपका स्वागत कर खुश होंगे। बीजद ओडिशा किसानों के साथ खड़ी रहेगी।”

बीजद ने इससे पहले कहा था कि तीनों कानूनों में छोटे और वंचित किसानों के हितों को नजरअंदाज किया गया है।

इसके अलावा, बीजद एमएस स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा पर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि सरकार ने तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला किया है । उन्होंने प्रदर्शनरत किसानों से घर लौटने का आग्रह भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha Chief Minister said on the decision to repeal the Farmers Act: It is in the interest of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे