ओडिशा उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक दो विधानसभा सीटों पर 26.24 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: November 3, 2020 12:44 IST2020-11-03T12:44:30+5:302020-11-03T12:44:30+5:30

Odisha by-election: 26.24 percent polling in two assembly seats till 11 am | ओडिशा उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक दो विधानसभा सीटों पर 26.24 प्रतिशत मतदान

ओडिशा उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक दो विधानसभा सीटों पर 26.24 प्रतिशत मतदान

भुवनेश्वर, तीन नवंबर ओडिशा में विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक कुल 4.67 लाख मतदाताओं में से करीब 26.24 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था। निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को हो रहे मतदान में कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बालेश्वर सीट पर 27.6 प्रतिशत मतदान तथा जगतसिंहपुर जिले की तितरोल सीट पर 24.93 प्रतिशत मतदाता 11 बजे तक मतदान कर चुके थे।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। कुछ स्थानों पर ‘मॉक’ (छद्म) मतदान के दौरान वीवीपीएटी मशीनों में गड़बड़ियां मिलीं जिन्हें ठीक कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर मतदाताओं की संख्या क्रमिक रूप से बढ़ रही है।

बालेश्वर से भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तितरोल से बीजू जनता दल के विधायक विष्णु चरण दास के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं।

भाजपा ने बालेश्वर सीट से मदन मोहन दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को टिकट दिया है जबकि बीजद ने स्वरूप दास को तथा कांग्रेस ने ममता कुंडू को इस सीट से टिकट दिया है।

वहीं तितरोल सीट पर बीजद ने विष्णु चरण दास के बेटे बिजय शंकर दास को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने हिमांशु भूषण मलिक व भाजपा ने राजकिशोर बेहेरा को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस के लोहानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिये किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाताओं की संख्या नहीं रखी गई है।

Web Title: Odisha by-election: 26.24 percent polling in two assembly seats till 11 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे