ओडिशा के बीजद नेता ने सिंधिया से भुवनेश्वर, देहरादून के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:57 IST2021-10-23T20:57:37+5:302021-10-23T20:57:37+5:30

Odisha BJD leader urges Scindia to start direct flight between Bhubaneswar, Dehradun | ओडिशा के बीजद नेता ने सिंधिया से भुवनेश्वर, देहरादून के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया

ओडिशा के बीजद नेता ने सिंधिया से भुवनेश्वर, देहरादून के बीच सीधी विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया

भुवनेश्वर, 23 अक्टूबर बीजू जनता दल के वरिष्ठ नेता ए यू सिंह देव ने शनिवार को नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह किया कि उत्तराखंड के देहरादून तथा ओडिशा के भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाए ताकि दोनों राज्यों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिले।

देव ने कहा कि ओडिशा की राजधानी पूर्वी भारत का सर्वाधिक पर्यटकों की आवक वाला शहर है, वहीं देहरादून उत्तराखंड का प्रवेश द्वार है।

ओडिशा के पूर्व पर्यटन मंत्री ने सिंधिया को लिखे पत्र में कहा, ‘‘कृपया अधिकारियों को निर्देश दें कि देहरादून और भुवनेश्वर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों दोनों के लिए बहुत उपयोगी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha BJD leader urges Scindia to start direct flight between Bhubaneswar, Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे