नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर कथित आत्महत्या की
By भाषा | Updated: October 26, 2021 00:51 IST2021-10-26T00:51:48+5:302021-10-26T00:51:48+5:30

नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर कथित आत्महत्या की
बीकानेर, 25 अक्टूबर बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कन्या छात्रावास में एक छात्रा ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के प्रभारी महावीर प्रसाद बिश्नोई ने बताया कि आयुष (22) राजकीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग एसपी मेडिकल कॉलेज के अंतिम साल में थी।
उन्होंने बताया कि मृतका जयपुर के कोटपूतली की निवासी थी। उसने अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये रखवाया गया है। परिजनों के आने पर उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।