नयी दिल्ली, 14 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी के करीब 1800 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अवधि सात जनवरी को समाप्त होगी।
शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने पिछले महीने प्रवेश कार्यक्रम अधिसूचित किया था।
अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार दाखिले के लिये चयनित बच्चों की पहली सूची 4 फरवरी को, दूसरी सूची 21 फरवरी को और यदि इसके बाद कोई सूची हुई तो उसे 15 मार्च को जारी किया जाएगा। 31 मार्च को दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।