एनएसयूआई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग की, शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: May 28, 2021 16:04 IST2021-05-28T16:04:51+5:302021-05-28T16:04:51+5:30

NSUI demands cancellation of 12th standard exam, protest against Ministry of Education | एनएसयूआई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग की, शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया

एनएसयूआई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग की, शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 28 मई कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया और कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की।

एनएसयूआई ने एक बयान में कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अगुवाई में कुछ कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षा मंत्रालय के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ‘पहले सुरक्षा, फिर परीक्षा’ के नारे लगाए।

इस मौके पर नीरज कुंदन ने कहा, ‘‘महामारी के समय भी छात्रों को हर रोज मानसिक रूप से प्रताड़ित कर इस सरकार ने हमें सांकेतिक प्रदर्शन के लिए मजबूर कर दिया। इस विषय को लेकर मैंने कुछ दिनों पहले मंत्रालय को पत्र भी लिखा था।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को परीक्षा का विकल्प तलाशना चाहिए क्योंकि देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSUI demands cancellation of 12th standard exam, protest against Ministry of Education

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे