समय से आंतरिक मूल्यांकन नहीं सौंपने के लिए एनएसयूआई ने विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Updated: June 23, 2021 13:03 IST2021-06-23T13:03:19+5:302021-06-23T13:03:19+5:30

NSUI demands action against the school for not submitting internal assessment in time | समय से आंतरिक मूल्यांकन नहीं सौंपने के लिए एनएसयूआई ने विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

समय से आंतरिक मूल्यांकन नहीं सौंपने के लिए एनएसयूआई ने विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

आइजोल, 23 जून कांग्रेस पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई ने मिजोरम सरकार से एक विद्यालय के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील करते हुए आरोप लगाया है कि इस विद्यालय ने समय पर 20 से अधिक छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंक एमबीएसई के पास जमा नहीं किए, जिसकी वजह से बोर्ड ने इन विद्यार्थियों को परीक्षा में विफल करार दे दिया।

एनएसयूआई ने मंगलवार को आरोप लगाया कि मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमबीएसई) द्वारा 18 जून को जारी 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में इन विद्यार्थियों के आतंरिक मूल्यांकन के अंक नहीं जोड़े गए।

बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के परिणाम और आतंरिक मूल्यांकन में एमबीएसई ने मंगलवार को सुधार भी किये हैं।

एनएसयूआई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आइजोल के गवर्नमेंट मिजो हायर सेकेंडरी स्कूल के कम से कम 23 बच्चों को परीक्षा में विफल करार दे दिया गया क्योंकि विद्यालय बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने से पहले उसके समक्ष आतंरिक मूल्यांकन के अंक जमा करने में ‘विफल’ रहा।

बोर्ड के अधिकारियों ने इन विद्यार्थियों की संख्या 25 बताई है।

विद्यालय प्रबंधन ने संबंधित सभी विद्यार्थियों से और उनके अभिभावकों से उनकी भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगते हुए इसे गलती माना है।

एमबीएसई के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि बोर्ड की परीक्षा समिति ने 25 विद्यार्थियों के अंक में सुधार किए हैं और अंतिम मार्क्सशीट बोर्ड की वेबसाइट पर मंगलवार को अपलोड कर दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NSUI demands action against the school for not submitting internal assessment in time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे