असम: NRC पर हंगामा, सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के आठ नेता हिरासत में

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 2, 2018 03:47 PM2018-08-02T15:47:36+5:302018-08-02T15:47:36+5:30

तृणमूल ने इस मामले को संसद में भी उठाया है और सरकार से जवाब मांगा है। वहीं, सरकार का कहना है कि इलाके में धारा 144 लगी हुई और इसी वजह उन्‍हें हिरासत में लिया गया है।

NRC Assam: Trinamool Congress 8 MP and MLA delegation detained at Silchar airport | असम: NRC पर हंगामा, सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के आठ नेता हिरासत में

असम: NRC पर हंगामा, सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस के आठ नेता हिरासत में

गुवाहाटी, 2 अगस्त: असम के सिलचर एयरपोर्ट पर टीमएसी के आठ नेताओं को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आठ में छह सांसद और एक मंत्री और एक विधायक है। हिरासत में लिए जाने के बाद तृणमूल नेताओं ने कहा है कि वे एयरपोर्ट छोड़कर नहीं जाएंगे।

वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उधर इन नेताओं को अगली उड़ान से वापस भेजा जा सकता है। टीएमसी के नेताओं का आरोप है कि उन्‍हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन उन्‍हें जबरन हिरासत में ले लिया गया। जिन नेताओं को हिरासत में लिया गया है उनमें पश्चिम बंगाल के मंत्री सिराज हकीम, राज्‍यसभा के दो और लोकसभा के चार सांसद हैं। 



टीएमसी के वरिष्‍ठ नेता ने असम सरकार के इस कदम की आलोचना की है। तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया है कि सिलचर एयरपोर्ट पर उनके नेताओं के साथ बदसलूकी की गई है। उन्‍होंने कहा कि हिरासत में लिए गए सभी लोग जन प्रतिनिधि हैं। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल नेताओं ने कानून का उल्‍लंघन नहीं किया है। 



 

गौरतलब है कि तृणमूल ने इस मामले को संसद में भी उठाया है और सरकार से जवाब मांगा है। वहीं, सरकार का कहना है कि इलाके में धारा 144 लगी हुई और इसी वजह उन्‍हें हिरासत में लिया गया है। ये हिरासत का मामला इसलिए और भी ज्यादा उठाया जा रहा है क्योंकि अभी एनआरसी के मुद्दे पर टीएमसी और बीजेपी के बीच काफी तनाव चल रहा है। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: NRC Assam: Trinamool Congress 8 MP and MLA delegation detained at Silchar airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे