‘अब मथुरा की तैयारी’: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:08 IST2021-12-01T22:08:41+5:302021-12-01T22:08:41+5:30

'Now preparing for Mathura': Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya | ‘अब मथुरा की तैयारी’: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

‘अब मथुरा की तैयारी’: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, एक दिसंबर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है और मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी की जा रही है।

मौर्य ने एक ट्वीट में कहा "अयोध्या, काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है। जय श्रीराम, जय शिवशम्भू, जय श्री राधेकृष्ण।"

मथुरा भगवान श्रीकृष्ण का जन्म स्थान है।

उत्तर प्रदेश के आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री के इस बयान के राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

मथुरा जिला प्रशासन ने भगवान कृष्ण की 'वास्तविक जन्म भूमि' पर उनकी मूर्ति स्थापित करने की अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषणा के मद्देनजर 28 नवंबर को धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।

महासभा का दावा है कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म स्थान मथुरा के प्रमुख मंदिर के बगल में स्थित मस्जिद के अंदर है।

मथुरा के जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि किसी को भी मथुरा में माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मौर्य के ट्वीट पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे जाहिर होता है कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में अपनी हार के डर से ऐसे विवादास्पद मुद्दे उठा रही है।

उन्होंने एक समाचार चैनल से कहा "इससे पता लगता है कि भाजपा को अगले विधानसभा चुनाव में अपनी हार का आभास हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Now preparing for Mathura': Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे