अब मथुरा के बजाय दिल्ली में होगा हिंदू महासभा का कार्यक्रम

By भाषा | Updated: December 3, 2021 18:53 IST2021-12-03T18:53:17+5:302021-12-03T18:53:17+5:30

Now instead of Mathura, the program of Hindu Mahasabha will be held in Delhi | अब मथुरा के बजाय दिल्ली में होगा हिंदू महासभा का कार्यक्रम

अब मथुरा के बजाय दिल्ली में होगा हिंदू महासभा का कार्यक्रम

मथुरा, तीन दिसम्बर अखिल भारत हिन्दू महासभा ने छह दिसम्बर को घोषित लड्डूगोपाल का जलाभिषेक उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के बजाय अब नई दिल्ली स्थित महासभा के मुख्य कार्यालय में करने का निर्णय लिया है।

महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में कहा गया है कि मथुरा प्रशासन द्वारा महासभा के कार्यक्रम से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना जाहिर करते हुए वहां जलाभिषेक की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए यह फैसला करना पड़ रहा है।

उन्होंने मीडियाकर्मियों एवं अपने संगठन के सदस्यों को भेजे सोशल मीडिया संदेश में कहा है कि हमें यह परिवर्तन प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था करने में अक्षम रहने के कारण करना पड़ा है जिसके लिए वह हिन्दू मतावलंबियों को होने वाली परेशानी एवं असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त करती हैं।

राज्यश्री चौधरी ने कहा है कि यह कार्यक्रम छह दिसम्बर को ही मंदिर मार्ग स्थित मुख्यालय परिसर में मध्याह्न 12 बजे आयोजित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Now instead of Mathura, the program of Hindu Mahasabha will be held in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे