लुधियाना, 12 सितंबर जानेमाने उद्योगपति एवं नोवा साइकिल्स के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक हरमोहिंदर सिंह पाहवा का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
वह 76 वर्ष के थे। उनके परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं।
पाहवा एक स्थानीय क्लब गए थे, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।
यूनाइटेड साइकिल ऐंड पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एस चावला ने कहा, ‘‘उन्होंने (पाहवा) जीवन भर साइकिल उद्योग के विकास के लिए काम किया। वह एक भद्र उद्योगपति थे।’’
पाहवा का अंतिम संस्कार उनकी एक बेटी के लंदन से लौटने के बाद किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।