चुनाव बाद हिंसा के मामलों की सीबीआई जांच संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर केन्द्र को नोटिस

By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:10 IST2021-09-28T16:10:06+5:302021-09-28T16:10:06+5:30

Notice to the Center on the petition against the order of the Calcutta High Court regarding the CBI probe into the cases of post-poll violence | चुनाव बाद हिंसा के मामलों की सीबीआई जांच संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर केन्द्र को नोटिस

चुनाव बाद हिंसा के मामलों की सीबीआई जांच संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ याचिका पर केन्द्र को नोटिस

नयी दिल्ली, 28 सितंबर उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा के दौरान बलात्कार और हत्या के मामलों की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच का निर्देश देने संबंधी कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर मंगलवार को केन्द्र और अन्य को नोटिस जारी किये।

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ ने हालांकि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को यह निर्देश देने से इनकार कर दिया कि उसे ऐसे मामलों में और प्राथमिकी दर्ज नहीं करनी चाहिए। पीठ ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जाना चाहिए।

पीठ ने राज्य सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा, ‘‘आपने इस तरह का मामला बनाया है जिसमें नोटिस जारी किया जाये।’’ न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई की तिथि सात अक्टूबर तय की।

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार उच्च न्यायालय के फैसले से असंतुष्ट है।

कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की समिति की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद इस साल विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद राज्य में हुई हिंसा से संबंधित जघन्य अपराधों के सभी कथित मामलों की सीबीआई जांच का आदेश दिया था। राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर फिर से सरकार बनाई थी।

चुनाव के बाद की हिंसा से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों के संबंध में, उच्च न्यायालय ने निर्देश दिया था कि अदालत की निगरानी में एक विशेष जांच दल द्वारा उनकी जांच की जाए।

उच्च न्यायालय ने उन जनहित याचिकाओं पर फैसला दिया था जिनमें आरोप लगाया गया था कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हिंसा के दौरान लोगों के साथ मारपीट की गई और संपत्तियों को नष्ट कर दिया गया। याचिकाओं में इन घटनाओं की निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice to the Center on the petition against the order of the Calcutta High Court regarding the CBI probe into the cases of post-poll violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे