पुलिस हिरासत में दलित महिला की मौत मामले में तेलंगाना के डीजीपी व मुख्य सचिव को नोटिस

By भाषा | Updated: June 24, 2021 16:01 IST2021-06-24T16:01:26+5:302021-06-24T16:01:26+5:30

Notice to Telangana DGP and Chief Secretary in connection with the death of a Dalit woman in police custody | पुलिस हिरासत में दलित महिला की मौत मामले में तेलंगाना के डीजीपी व मुख्य सचिव को नोटिस

पुलिस हिरासत में दलित महिला की मौत मामले में तेलंगाना के डीजीपी व मुख्य सचिव को नोटिस

नयी दिल्ली, 24 जन राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने पुलिस हिरासत में कथित यातना के कारण एक दलित महिला की मौत पर संज्ञान लेते हुए तेलंगाना के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस भेजकर मामले में शुरू की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने को कहा है।

आयोग ने तेलंगाना के भोंगिर जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी एक सप्ताह के अंदर अपनी कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने कहा कि उसे मिली जानकारी के अनुसार घर के मालिक द्वारा चोरी की शिकायत के बाद रसोइया के रूप में काम करने वाली महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया था और कथित पुलिस प्रताड़ना के कारण अड्डागुडुर थाने के लॉकअप में महिला की मौत हो गई।

एक बयान के अनुसार आयोग ने विभिन्न रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद महिला को उसकी बेटी की मौजूदगी में पुलिस ने कथित तौर पर पीटा। आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर नोटिस भेजा गया है। सांपला ने अधिकारियों को आगाह किया है कि यदि निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट नहीं मिलती है, तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत प्रदत्त दीवानी अदालतों की अपनी शक्तियों का उपयोग करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice to Telangana DGP and Chief Secretary in connection with the death of a Dalit woman in police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे