गुवाहाटी केन्द्रीय कारागार में कैदियों के मानवाधिकार हनन के आरोप पर आईजी जेल को नोटिस

By भाषा | Updated: December 22, 2021 19:23 IST2021-12-22T19:23:27+5:302021-12-22T19:23:27+5:30

Notice to IG Jail on allegations of human rights violation of prisoners in Guwahati Central Jail | गुवाहाटी केन्द्रीय कारागार में कैदियों के मानवाधिकार हनन के आरोप पर आईजी जेल को नोटिस

गुवाहाटी केन्द्रीय कारागार में कैदियों के मानवाधिकार हनन के आरोप पर आईजी जेल को नोटिस

गुवाहाटी, 22 दिसंबर असम मानवाधिकार आयोग (एएचआरसी) ने गुवाहाटी केन्द्रीय कारागार में मानवाधिकार हनन और रहने की खराब व्यवस्था के संबंध में कांग्रेस के निलंबित विधायक शेरमान अली अहमद के आरोपों की जांच करने के लिए बुधवार को राज्य के महानिरीक्षक (जेल) को नोटिस जारी किया।

मानवाधिकार आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग के सदस्य देव कुमार सैकिया ने आईजी (जेल) को निर्देश दिया है कि वह मामले की जांच कर नोटिस प्राप्त होने के एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौपें।

मामले की अगली सुनवाई 24 जनवरी, 2022 के लिए सूचीबद्ध की गई है।

गुवाहाटी केन्द्रीय कारागार में दो महीने कैद रहने के बाद दिसंबर की शुरूआत में बाघबर से विधायक अहमद जमानत पर रिहा हुए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार, आयोग ने अहमद के दावों पर मीडिया में आयी खबरों पर स्वत: संज्ञान लिया है। अहमद ने दावा किया है कि कैदियों के मानवाधिकार, जेल नियमावली और जेल कानून के प्रावधानों का जेल प्रशासन मजाक बना रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice to IG Jail on allegations of human rights violation of prisoners in Guwahati Central Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे