मंत्री पद के लिए इच्छुक नहीं हूं: उदयनिधि स्टालिन
By भाषा | Updated: December 26, 2021 17:16 IST2021-12-26T17:16:21+5:302021-12-26T17:16:21+5:30

मंत्री पद के लिए इच्छुक नहीं हूं: उदयनिधि स्टालिन
कोयंबटूर (तमिलनाडु), 26 दिसंबर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की युवा इकाई के सचिव उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को कहा कि उन्हें तमिलनाडु मंत्रिमंडल में मंत्री या उप मंत्री के पद में कोई दिलचस्पी नहीं है।
इस संबंध में पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं द्वारा समय-समय पर दिये गए सुझावों और मांगों के जवाब में, उदयनिधि ने एक समारोह कहा कि वह हमेशा पार्टी प्रमुख (उनके पिता एवं मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन) के साथ रहना और उनके (उदयनिधि) और लोगों के बीच एक सेतु भी बनना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने युवा इकाई के सचिव का पद संभाला था, तब मुझे 24 लाख सदस्यों को पार्टी में शामिल करने का काम दिया गया था और अब लक्ष्य 2.50 करोड़ है।’’
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी यहां कम से कम पांच सीटें जीतने की उम्मीद कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों को आगामी निकाय चुनावों में ज्यादातर सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
उदयनिधि ने कहा कि जब स्टालिन ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था तब इस जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या अधिक थी, लेकिन वह दो महीने के भीतर इस संख्या को कम करने में सक्षम रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को वायरस के एक नए स्वरूप ओमीक्रोन से बचाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।