लद्दाख में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
By भाषा | Updated: October 23, 2021 13:58 IST2021-10-23T13:58:20+5:302021-10-23T13:58:20+5:30

लद्दाख में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
लेह, 23 अक्टूबर लद्दाख में पिछले एक घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया और इस बीच महामारी से पीड़ित तीन लोग ठीक हुए।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी कि इसके साथ ही केंद्र शासित क्षेत्र में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 40 रह गई।
लद्दाख में अब तक संक्रमण के 20,896 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 208 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक 20,648 लोग कोविड की चपेट में आने के बाद ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।