पूर्वोत्तर कोविड के बाद की विकास गाथा की अगुवाई करेगा: जितेंद्र सिंह

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:08 IST2021-06-22T21:08:25+5:302021-06-22T21:08:25+5:30

Northeast will lead the post-Covid growth story: Jitendra Singh | पूर्वोत्तर कोविड के बाद की विकास गाथा की अगुवाई करेगा: जितेंद्र सिंह

पूर्वोत्तर कोविड के बाद की विकास गाथा की अगुवाई करेगा: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 22 जून केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि पूर्वोत्तर कोविड के बाद की विकास गाथा की अगुवाई करेगा और यह क्षेत्र कोरोना वायरस प्रबंधन समेत कई क्षेत्रों में आदर्श के रूप में तेजी से उभर रहा है।

सिंह ने यहां एसोचैम और मणिपुर सरकार द्वारा आयोजित ‘‘उभरते अवसरों की भूमि, विशेष ध्यान का क्षेत्र मणिपुर’’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कोविड के बाद के काल में जब सभी लोग देश की अर्थव्यवस्था के निर्माण में तेजी से जुट जाएंगे, तब व्यापार एवं राजस्व सृजन के लिए नयी संभावनाओं वाले क्षेत्रों को ढूढने का रुख होगा और पूर्वोत्तर सटीक गंतव्य के रूप में देखा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर कोविड के बाद की भारत की विकास गाथा में अगुवाई करेगा और यह क्षेत्र कोरोना वायरस प्रबंधन समेत कई क्षेत्रों में आदर्श के रूप में तेजी से उभर रहा है।’’

केद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले सात सालों में जीवन के हर क्षेत्र में पूर्वोत्तर में जिस प्रकार का बदलाव आया है , वह अतुल्य एवं अप्रत्याशित है।

उन्होंने कहा कि व्यापार एवं उद्यमियों को मदद पहुंचाने की केंद्र द्वारा सतत प्रयास रहा है, इस दिशा में पहले ही अहम कदम उठाये गये हैं तथा कृषि, पनबिजली, बुनियादी ढांचे एवं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी में निवेश तथा खाद्य प्रसंस्करण श्रृंखला, कौशल विकास के विपणन एवं सीमा पार व्यापार के मार्फत विकास के नये मंच तैयार करके सुधार का काम चल रहा है।

सिंह ने कहा कि केंद्र पूर्वोत्तर में उद्यमिता पर विशेष बल दे रहा है तथा बिजली, सड़क , बुनियादी ढांचे , कनेक्टिविटी की बाधाएं तेजी से खत्म हो रही हैं।

मंत्री ने कहा कि मणिपुर की ताकत उसके लोगों एवं प्राकृतिक संसाधनों में है तथा उन्हें आशा है कि राज्य देश में सूचना प्रौद्योगिकी के नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast will lead the post-Covid growth story: Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे