मेघालय में बनेगा पूर्वोत्तर भारत का पहला नशामुक्ति केंद्र

By भाषा | Updated: March 31, 2021 12:29 IST2021-03-31T12:29:18+5:302021-03-31T12:29:18+5:30

Northeast India's first de-addiction center to be built in Meghalaya | मेघालय में बनेगा पूर्वोत्तर भारत का पहला नशामुक्ति केंद्र

मेघालय में बनेगा पूर्वोत्तर भारत का पहला नशामुक्ति केंद्र

शिलांग, 31 मार्च मेघालय की न्यू शिलांग टाउनशिप में राज्य के सामाजिक कल्याण मंत्री किर्मेन शायला ने युवाओं के लिए नशा मुक्ति केंद्र की आधारशिला रखी।

अधिकारियों ने बताया कि इस केंद्र का परिचालन सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर ‘कृपा’ फाउंडेशन और राज्य का समाजिक कल्याण विभाग मिलकर करेगा।

उन्होंने बताया कि यह मेघालय और पूर्वोत्तर भारत का पहला नशा मुक्ति केंद्र होगा और इसका लक्ष्य समुदाय के बच्चों और किशोरों को उनके शुरुआती दौर में ही नशे के खतरे के प्रति जागरूक करना है।

शायला ने मंगलवार को आधारशिला रखने के बाद कहा कि राज्य में नशामुक्ति के उद्देश्य से कार्य करने वाले और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) की जरूरत है, खासतौर पर उन प्रभावित जिलों में जहां नशे की लत वाले लोगों के परामर्श, इलाज और पुनर्वास की सुविधा नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Northeast India's first de-addiction center to be built in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे