भाजपा की ओर से बुलाए गए उत्तर बंगाल बंद का मिला जुला असर दिखाई पड़ा

By भाषा | Updated: December 8, 2020 19:13 IST2020-12-08T19:13:58+5:302020-12-08T19:13:58+5:30

North Bengal bandh called by BJP showed mixed effects | भाजपा की ओर से बुलाए गए उत्तर बंगाल बंद का मिला जुला असर दिखाई पड़ा

भाजपा की ओर से बुलाए गए उत्तर बंगाल बंद का मिला जुला असर दिखाई पड़ा

सिलीगुड़ी (प बंगाल), आठ दिसंबर भारतीय जनता पार्टी की ओर से उत्तर बंगाल में बुलाए गए 12 घंटे के बंद के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चित्र लगे होर्डिंग कथित रूप से फाड़े जाने पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच यहां मंगलवार को झड़प हो गई।

हालांकि बंद का मिला जुला असर दिखाई पड़ा।

भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सोमवार को शाखा सचिवालय ‘उत्तरकन्या’ तक निकाले गए जुलूस के दौरान कथित रूप से पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में पार्टी कार्यकर्ता उल्लेन राय की मौत के विरोध में बंद का आह्वान किया गया था।

उत्तर बंगाल के विभिन्न शहरों में बंद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और जुलूस निकाला।

इस दौरान कूचबिहार, माथाभांगा और मालदा में सड़कों पर अवरोधक लगाए गए थे।

हालांकि, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोई अप्रिय घटना देखने को नहीं मिली।

बाजार और दुकानें आंशिक रूप से खुले रहे जबकि निजी बसें तथा सड़क परिवहन के अन्य साधन कम दिखाई दिए। हालांकि सरकारी बसें चलती रहीं।

यहां स्थित महात्मा गांधी क्रॉसिंग पर कथित तौर पर मुख्यमंत्री के चित्रों वाले होर्डिंग फाड़े जाने को लेकर तनाव बना रहा।

तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच इस घटना को लेकर झड़प हुई जिससे क्षेत्र में यातायात बाधित हुआ।

तृणमूल ने भाजपा पर होर्डिंग फाड़ने का आरोप लगाया जबकि भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनके झंडे फाड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: North Bengal bandh called by BJP showed mixed effects

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे