नोएडा : युवती ने बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया

By भाषा | Updated: February 6, 2021 15:43 IST2021-02-06T15:43:02+5:302021-02-06T15:43:02+5:30

Noida: Young woman filed a case on rape charges | नोएडा : युवती ने बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया

नोएडा : युवती ने बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज कराया

नोएडा, छह फरवरी नोएडा के थाना सेक्टर-39 में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है, वहीं आरोपी युवक ने भी युवती के खिलाफ धमकी देकर पैसा मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती ने थाना सेक्टर- 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके साथ काम करने वाले युवक रत्नेश उर्फ सोनू ने शादी का झांसा देकर उससे बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी रत्नेश्वर ने युवती पर आरोप लगाया है कि वह उसको ब्लैकमेल कर पैसे की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि यह मामला भी अदालत के आदेश पर दर्ज हुआ है।

पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Young woman filed a case on rape charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे