नोएडा: महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया

By भाषा | Updated: February 18, 2021 11:40 IST2021-02-18T11:40:39+5:302021-02-18T11:40:39+5:30

Noida: Woman registered a case of attempt to murder against in-laws | नोएडा: महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया

नोएडा: महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया

नोएडा, 18 फरवरी नोएडा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति, ससुर और सास के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया, ‘‘सेक्टर 45 में रहने वाली नम्रता चतुर्वेदी ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति पंकज चतुर्वेदी उनके साथ मारपीट करते हैं तथा कई बार उनकी हत्या का प्रयास कर चुके हैं।’’

उन्होंने बताया, ‘‘महिला के अनुसार 10 जनवरी को उनके पति ने सेक्टर 45 स्थित उनके घर पर आकर मारपीट की तथा उनका गला दबा कर हत्या का प्रयास किया। इस घटना में महिला कथित तौर पर बेहोश हो गई थी। पीड़िता ने इस मामले में अपने पति पंकज चतुर्वेदी, ससुर बृज बिहारी तथा सास के खिलाफ मारपीट करने व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।’’

तोमर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Woman registered a case of attempt to murder against in-laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे