नोएडा : दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 13 पेटी अवैध शराब बरामद

By भाषा | Updated: August 6, 2021 16:20 IST2021-08-06T16:20:38+5:302021-08-06T16:20:38+5:30

Noida: Two liquor smugglers arrested, 13 boxes of illegal liquor recovered | नोएडा : दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 13 पेटी अवैध शराब बरामद

नोएडा : दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 13 पेटी अवैध शराब बरामद

नोएडा (उत्तर प्रदेश), छह अगस्त गौतमबुद्ध नगर थाना पुलिस ने पिछली रात गश्त के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 पेटी अवैध शराब और हरियाणा में बनी शराब बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात गश्ती दल को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने गांव गढ़ी चौकखंडी के पास से सुरजीत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बीती रात अगाहपुर गांव के पास से जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर उसके पास से हरियाणा में बनी शराब के 20 पव्वे बरामद किए।

पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Two liquor smugglers arrested, 13 boxes of illegal liquor recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे