ATM से पैसा निकालते वक्त रहें सावधान, नोएडा में एटीएम क्लोन कर खाते से पैसा निकालने के आरोप में विदेशी समेत तीन गिरफ्तार

By अभिषेक पारीक | Updated: June 28, 2021 21:06 IST2021-06-28T21:03:09+5:302021-06-28T21:06:44+5:30

गौतमबुद्ध नगर की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में एक विदेशी नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Noida Three including foreigner arrested for withdrawing money from account by cloning ATM | ATM से पैसा निकालते वक्त रहें सावधान, नोएडा में एटीएम क्लोन कर खाते से पैसा निकालने के आरोप में विदेशी समेत तीन गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएटीएम क्लोनिंग से पैसा निकालने के आरोप में विदेशी सहित तीन गिरफ्तार। आरोपियों के पास से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, एटीएम मशीन में लगाने वाले बोर्ड भी बरामद।  

गौतमबुद्ध नगर की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में एक विदेशी नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि रविवार को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग करके धोखाधड़ी कर लोगों के खाते से पैसा निकालने के आरोप में विदेशी नागरिक रसलेन, रविकर और एक महिला कोमल को गिरफ्तार किया है। 

उन्होंने बताया कि इनके पास से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण बरामद हुए हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, एटीएम मशीन में लगाने वाले सात बोर्ड और अन्य सामान बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि ये लोग एटीएम मशीन में स्किमर, कैमरा डिवाइस लगाकर एटीएम से पैसा निकालने वालों के कार्ड को क्लोन कर लेते थे तथा उसकी पिन आदि की जानकारी करके, उनके खातों से पैसा निकाल लेते थे। 

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रसलेन बुल्गारिया से पर्यटक वीजा पर वर्ष 2019 में भारत आया था। वह इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा होल्डर है तथा इलेक्ट्रॉनिक जासूसी उपकरण तैयार करने में माहिर है। उन्होंने बताया कि रसलेन ने दिल्ली में धोखाधड़ी कर लोगों के खाते से पैसे निकाला था। दिल्ली पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था। अपर उपायुक्त ने बताया कि गत एक फरवरी को यह जमानत पर जेल से बाहर आया। उसके बाद अपने साथियों के संग मिलकर फिर से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

ऑटो में लूटपाट करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर की बादलपुर पुलिस ने ऑटो रिक्शा में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार तथा ऑटो रिक्शा बरामद किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने शनिवार रात को एक सूचना के आधार पर अरुण, भूपेंद्र और पंकज को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटपाट मे प्रयोग होने वाला एक ऑटो रिक्शा, दो अवैध चाकू तथा एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश राहगीरों को अपने ऑटो में लिफ्ट देकर सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ मारपीट करके लूटपाट करते थे। अग्रवाल ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल, ओमबीर तथा दिलीप के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई एक कार, एक देसी तमंचा व चाकू बरामद किया है। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश दुकानों का शटर काटकर चोरी करते थे। इन लोगों ने एनसीआर में चोरी की कई वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है।

Web Title: Noida Three including foreigner arrested for withdrawing money from account by cloning ATM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे