नोएडा: बिजली विभाग में गबन का मामला आया सामने

By भाषा | Updated: November 29, 2021 09:39 IST2021-11-29T09:39:53+5:302021-11-29T09:39:53+5:30

Noida: The matter of embezzlement came to the fore in the electricity department | नोएडा: बिजली विभाग में गबन का मामला आया सामने

नोएडा: बिजली विभाग में गबन का मामला आया सामने

नोएडा, (उप्र), 29 दिसंबर उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा क्षेत्र के बिजली विभाग में उपभोक्ताओं के 82 लाख रुपये के कथित गबन का मामला सामने आया है। मामले में सहायक खजांची को निलंबित कर दिया गया है।

बिजली विभाग के मुख्य अधिशासी अभियंता बीएन सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के रबूपुरा क्षेत्र के विद्युत निगम में उपभोक्ताओं के 82 लाख रुपये के गबन की शिकायत मिली थी। इस मामले में खजांची सत्येंद्र कुमार को नोटिस भेजा गया, साथ ही विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में खजांची सत्येंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि मार्च तथा अप्रैल 2021 में उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान लेकर उसने उसे निगम के बैंक खाते में जमा नहीं कराया। विभागीय स्तर पर जांच होने पर दो महीने में 82 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ है। इस मामले में निगम की तरफ से पुलिस में भी शिकायत की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: The matter of embezzlement came to the fore in the electricity department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे