नोएडा सेक्टर 100 की हाईराज सोसाइटी में फटा AC, कई फ्लैट आए जद में, सामने आया वीडियो
By आकाश चौरसिया | Published: May 30, 2024 10:45 AM2024-05-30T10:45:34+5:302024-05-30T11:50:56+5:30
Noida Fire: सेक्टर 100 की लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में अचानक से एक फ्लैट में लगा एसी फट गया और जल्द ही इसने आसपास के फ्लैट को भी अपनी चपेट में लिया। इसके बाद तो सभी सोसाइटी के ग्राउंड पर भागे।
Noida Fire: नोएडा सेक्टर 100 में मौजूद लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी (Lotus Boulevard ) में अचानक एसी फटने से पूरे फ्लैट में आग लग गई, फिर इस आग ने जल्द आसपास के अन्य फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद तो चारों ओर अफरा तफरी का माहौल मच गया।
इसके बाद तो फ्लैट्स में रहने वाले फ्लैट छोड़कर सोसइटी के ग्राउंड में आ गए। इसमें ये बताया जा रहा है कि कई और फ्लैट भी इसकी चपेट में आए हैं। बिना देरी किए लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी।
नोएडा : सेक्टर 100 में मौजूद लोटस ब्लूबर्ड सोसाइटी में आग लगी, सोसायटी में स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लगी,AC मे ब्लास्ट होने से पूरा फ्लैट आग की चपेट मे आया,सोसाइटी के लोगों में अफरा तफरी का माहौल। @noidapolice@noida_authoritypic.twitter.com/06Z8k4x2UC
— Sanjeev kumar (@Sanjeev20815699) May 30, 2024
गौतमबुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने घटना पर कहा, "सुबह करीब 10 बजे अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना मिली. हमने तुरंत यहां पांच गाड़ियां भेजीं. 10 मिनट के अंदर आग बुझा दी गई. आग एसी फटने की वजह से लगी थी। कोई हताहत नहीं हुआ है"।
VIDEO | "At about 10 am, the fire department was informed about the fire. Immediately, we sent five vehicles here. The fire was extinguished within 10 minutes. The fire was caused due to bursting of AC. There has been no injuries," says CFO Gautam Buddha Nagar Nagar Pradeep… pic.twitter.com/YZexbt4g36
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2024
इससे पहले भी 11 अप्रैल, 2024 को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज 2 के एक फ्लैट में AC से आग लगी, गनीमत रही कि घटना के समय फ्लैट बंद था, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया था। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं रही।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज 2 के एक फ्लैट में AC से आग लगी, गनीमत रही कि घटना के समय फ्लैट बंद था, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है #Fire#Noida#GreaterNoidapic.twitter.com/WxEMt7V8Ak
— Ranjit Singh 🇮🇳 (@ranjitksingh) April 11, 2024