नोएडा: आवासीय सोसायटी के निवासी पर हमले के आरोप में सुरक्षा एजेंसी का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश

By भाषा | Updated: September 11, 2021 00:27 IST2021-09-11T00:27:36+5:302021-09-11T00:27:36+5:30

Noida: Recommendation for cancellation of registration of security agency for assault on resident of residential society | नोएडा: आवासीय सोसायटी के निवासी पर हमले के आरोप में सुरक्षा एजेंसी का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश

नोएडा: आवासीय सोसायटी के निवासी पर हमले के आरोप में सुरक्षा एजेंसी का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश

नोएडा (उप्र), 10 सितंबर नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने अतिरिक्त महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) से उस निजी सुरक्षा एजेंसी का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश की है जिसके एक कर्मी ने यहां दो दिन पहले एक आवासीय सोसायटी के निवासियों पर हमला किया था।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के बाद अब तक एजेंसी के आठ गार्ड और एक सुरक्षा प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है।

नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसायटी में सीआईएसएस सुरक्षा एजेंसी के कर्मी तैनात थे और सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस सोसायटी में उक्त घटना बुधवार सुबह हुई।

पुलिस ने एक बयान में कहा, '' हिंसक घटना के संबंध में प्रथमदृष्टया पाया गया है कि सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएस ने अपने कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण नहीं दिया और इसके पंजीकरण को लेकर भी कुछ अनियमितता सामने आई है।''

बयान के मुताबिक, निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मियों की कार्यशैली को लेकर निवासियों ने भी अंसतोष जाहिर किया है, जिसके बाद एडीजी (कानून-व्यवस्था) को रिपोर्ट भेजकर इस निजी सुरक्षा एजेंसी का पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Recommendation for cancellation of registration of security agency for assault on resident of residential society

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे