नोएडा : कार का टायर फटने के कारण हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर

By भाषा | Updated: June 6, 2021 16:13 IST2021-06-06T16:13:58+5:302021-06-06T16:13:58+5:30

Noida: One person died, three in critical condition due to car tire burst | नोएडा : कार का टायर फटने के कारण हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर

नोएडा : कार का टायर फटने के कारण हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, तीन की हालत गंभीर

नोएडा, छह जून नोएडा के थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र के अमरपुर गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस- वे पर रविवार को कार का टायर फट जाने के कारण हुई दुर्घटना में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 19 वर्षीय छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में बताया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गांव कुड़ी खेड़ा के रहने वाले हिमांशु (19), सुशील कुमार (45), कुमारी नैना (12), तथा संजू (16) रविवार दोपहर एक कार से को ईस्टर्न पेरीफेरल होते हुए कहीं जा रहे थे। रास्ते में अमरपुर गांव के पास इनकी कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 19 वर्षीय छात्र हिमांशु की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: One person died, three in critical condition due to car tire burst

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे