नोएडा : दो किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज

By भाषा | Updated: May 31, 2021 14:21 IST2021-05-31T14:21:47+5:302021-05-31T14:21:47+5:30

Noida: Missing of two teenage girls registered | नोएडा : दो किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज

नोएडा : दो किशोरियों की गुमशुदगी दर्ज

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 31 मई गौतमबुद्ध नगर जिले के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में दो नाबालिग किशोरियों के अभिभावकों ने उनकी गुमशुदगी दर्ज करायी है।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने सोमवार को बताया कि सदरपुर कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने रविवार की रात पुलिस में अपनी 17 साल की बेटी की गुमशुदगी दर्ज करायी है।

शिकायत के अनुसार, किशोरी 20 अप्रैल को अपने घर से एक लाख रुपए नकद, जेवरात व मोबाइल फोन आदि लेकर चली गई। उसके पिता ने सूरज नाम युवक के खिलाफ नामजद अपहरण का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दूसरी घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय किशोरी 24 मई से लापता है। उसके परिजनों ने मलखान नामक युवक पर उसको अगवा करने का आरोप लगाते हुए रविवार की रात मामला दर्ज कराया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरियों की बरामदगी के लिए टीमों का गठन किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida: Missing of two teenage girls registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे