नोएडा, 24 मई नोएडा पुलिस ने नौवीं कक्षा के एक नाबालिग छात्र को अपनी चचेरी बहन से अश्लील हरकत करने के आरोप में हिरासत में लिया है।
थाना सेक्टर -20 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार रात उसकी आठ वर्षीय बेटी से उसके बड़े भाई के 15 वर्षीय बेटे ने अश्लील हरकत की।
उन्होंने बताया कि बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिवार के लोग पहुंचे। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।