नोएडा मीडिया क्लब ने दिवंगत पत्रकार चंदन मित्रा के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

By भाषा | Updated: September 9, 2021 00:46 IST2021-09-09T00:46:33+5:302021-09-09T00:46:33+5:30

Noida Media Club organizes tribute meeting for late journalist Chandan Mitra | नोएडा मीडिया क्लब ने दिवंगत पत्रकार चंदन मित्रा के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

नोएडा मीडिया क्लब ने दिवंगत पत्रकार चंदन मित्रा के लिए श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

नोएडा, आठ सितंबर नोएडा मीडिया क्लब (एनएमसी) ने बुधवार को वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोकसभा का आयोजन किया।

इस दौरान पत्रकारों ने मित्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रधांजलि अर्पित की।

एनएमसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्री चंदन मित्रा जी का निधन हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनकी आत्मा की शांति के लिए आज नोएडा मीडिया क्लब में शोक सभा का आयोजन किया गया। उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।’’

वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा का गत बुधवार देर रात दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर 65 साल की उम्र में निधन हो गया था। मित्रा एनएमसी के संरक्षक भी थे।

‘पायनियर’ समाचार-पत्र के संपादक पद की जिम्मेदारी संभालने से पूर्व पत्रकारिता के अपने लंबे करियर में उन्होंने दि टाइम्स ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स जैसे प्रतिष्ठित अखबारों में भी अपनी सेवाएं दीं। पिछले कुछ समय से वह बीमार थे और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Noida Media Club organizes tribute meeting for late journalist Chandan Mitra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे